नूंह सर्किट हाउस में हुआ पत्रकार दीपावली मिलन समारोह — आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश।

0

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | गोवर्धन पर्व के पावन अवसर पर नूंह के सर्किट हाउस में गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकारों और समाजसेवियों के बीच आपसी संवाद, सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नूंह जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू, पार्टी महामंत्री हेमराज शर्मा, तथा समाजसेवी गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया।

इस अवसर पर पंडित योगेश हिलालपुर ने कहा कि “दीपावली का पर्व प्रकाश, प्रेम, और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इस त्योहार को आपसी सौहार्द, एकता और उत्साह के साथ मनाना चाहिए। पत्रकार समाज के दर्पण हैं, जो समाज को सच्चाई से अवगत कराते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना समाज के प्रति सम्मान है।”

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू ने भी पत्रकारों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इनके प्रयासों से समाज में जागरूकता फैलती है। दीपावली जैसे पावन पर्व पर हमें सकारात्मक सोच और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने भी इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं। कार्यक्रम में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

यह दीपावली मिलन समारोह आपसी एकता, सम्मान और सद्भाव का सुंदर उदाहरण बना, जिसने नूंह जिले में समाज और मीडिया के बीच सकारात्मक संबंधों को और मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *