ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

-सौहार्द, ज्ञान और संस्कृति का हुआ संगम।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा द्वारा सेक्टर-3 स्थित जाट भवन में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महान संत मुनिराज महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है और हमें समाज में सौहार्द और एकता का संदेश देना चाहिए।
समारोह में उपस्थित देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजशास्त्री एवं दार्शनिक प्रोफेसर एम.पी. सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “जिस प्रकार दीपक अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार हमें भी ज्ञान और सद्भावना का दीप जलाना चाहिए।” उन्होंने फरीदाबाद उपायुक्त द्वारा जारी सुरक्षा एडवाइजरी पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने सभी पत्रकार साथियों को लक्ष्मी माता की प्रतिमा भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार वालिया ने भी समारोह में शिरकत की और लोगों को सुरक्षित दिवाली मनाने की अपील करते हुए कहा कि “त्योहार अब वैश्विक स्वरूप ले रहे हैं, लेकिन जल्दबाजी में नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें पुलिस एडवाइजरी का पालन करना चाहिए।”
विश्व जागृति मिशन की धर्माचार्य सुनील ढौंडियाल
ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह समाज में प्यार, भाईचारा और एकता का संदेश देता है। डॉ. आर.बी. बारी ने सभी को दीपावली पर्व को बधाई दी।
कार्यक्रम में कवि देवेंद्र कुमार ने बेटियों पर आधारित कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया, वहीं प्रवेश पांचाल ने राम, रावण और हनुमान पर कविता प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़, सीएम विंडो की एमिनेंट मेंबर संगीता नेगी, समाजसेविका बबीता जैन, जैनिथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जी.एम.एम. शर्मा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भेदी नजर के प्रधान संपादक गिरीशचंद्र शर्मा, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ‘बबली’, सिंगर प्रवेश पांचाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. मानसिंह, पुलिस चौकी सेक्टर-3 प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह और सुरक्षा सहायक संजय कुमार.हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेश हिंदू, वीर भारत ट्रस्ट की अध्यक्षा संगीता नेगी और आदर्श एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा बबीता चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुरेश गौतम, महासचिव देशपाल सौरोत और अखिल नाथ .संगठन सचिव मनोज सोनी, पत्रकार भावना शर्मा, वंदना, निश्चिंत शर्मा, शमीम अहमद.महेश गोठवाल, गोपाल शर्मा, महेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।