मोहन ऋषि स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

City24news/नरवीर यादव
बल्लभगढ़ | बसेलवा कालोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल में गुरुवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दिवाली पर्व के अवसर पर आयोजित की गई जिसमें कक्षा छठीं से दसवीं तक के बच्चों ने रंगोली बनाई। रंगोली बनाने में बच्चों ने रंगीन बुरादा, चमकीली, सूखे रंग आदि प्रयोग किए। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक विद्यालय के मुख्याध्यापक मनीष गौतम थे। प्रतियोगिता में कुमकुम और कशिश को रंगोली ने प्रथम स्थान, वसुधा और दिशा ने दूसरा और दीपांजलि एवं रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विधालय की उप मुख्याध्यापिका मीनू गौतम ने सभी रंगोलियों की सराहना की और प्रतियोगिता में विजय रही छात्राओं को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में ललित कुमार झा, रितु गौतम, रीना, आदि अध्यापकगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।