सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस के नेता थे कांग्रेस ने उन्हें भुला दिया।

-नूंह मेरा प्रिय शहर है यहां पर कभी फूल बरसते हैं कभी गोली चलती है कभी लाठी चलती हैं ।
-बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
-रामविलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का जो नेता है उसमें प्राण नहीं है और संगठन में जान नहीं है।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर नूंह के भाजपा जिला कार्यालय झीरकमल पर पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा का भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया।
भाजपा नेता रामविलास शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस पार्टी के नेता थे लेकिन आज उन्हें कांग्रेस पार्टी भूल चुकी है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह मनाया जाएगा।
रामविलास शर्मा ने कहा कि नूंह मेरा प्रिय शहर है यहां पर कभी फूल बरसते हैं कभी गोली चलती है कभी लाठी चलती हैं ।
30 जनवरी 1993 को एक सद्भावना रैली कांग्रेस में की थी। चौधरी धर्मपाल मलिक कांग्रेस के अध्यक्ष थे सोनीपत से मेंबर पार्लियामेंट भी थे उन्होंने बताया कि सुबह 8:00बजे नूंह के रेस्ट हाउस में आए थे उसे समय में और सूरजपाल मोटरसाइकिल पर आए थे उनके पी एस ओ ने उन्हें बाथरूम में जाकर बता दिया कि रामविलास शर्मा और सूरजपाल आ गए हैं। वह अपने गिला कच्छा बनियान लेकर पिछले गेट चले गए वह बहुत बड़ा एपिसोड था।
उन्होंने कहा कि आज इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है। देश जब आजाद हुआ तो पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने थे प्रधानमंत्री बनने का नंबर सरदार वल्लभभाई पटेल का था। पूज्य बाबा महात्मा गांधी ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल गुजराती बोलते हैं, नेहरू अंग्रेजी बोलते हैं। उसे समय सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनाया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल ने 567 रियासतों को जोड़ कर हिंदुस्तान का निर्माण किया।
रामविलास शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, कभी भी शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि उन्हें घर में घुसकर मारेंगे आतंकवाद को मिटा कर रहेंगे।
रामविलास शर्मा ने कहा कि आज गुजरात में बिना किसी सौर शराबे के मंत्रिमंडल बदल दिया और बिहार के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
नायब सैनी की सरकार ने एक वर्ष में एक दो छोटी बड़ी घटनाओं को छोड़ दें तो सभी काम अच्छी सरकार दी है।
उन्होंने कहा कि अभी दो घटनाएं हुई हैं नायब सैनी दुख की घड़ी में दोनों परिवारों के साथ खड़ा रहा।
कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए रामविलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का जो नेता है उसमें प्राण नहीं है और संगठन में जान नहीं है।