सामूहिक विवाह सम्मेलन शामिल होंगे मंत्री रणबीर गंगवा व यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोजपुर झिरका में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा और उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्री शक्ति प्रजापति समाज द्वारा आगामी 1 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने दोनों मंत्रियों को निमंत्रण दे दिया है। पहली बार सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के दो मंत्रियों के पहुंचने को लेकर प्रजापति समाज के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। विवाह सम्मेलन कमेटी द्वारा लगातार घर-घर में न्यौता पहुंचाया जा रहा है। ताकि समाज के लोग कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों के संबोधन को सुन सके। वहीं इस कार्यक्रम में दूरदराज से भी काफी संख्या में समाज के लोगों के आने की उम्मीद है। भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव ओमकरण प्रजापति ने कहा कि उन्होंने इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के दो मंत्रियों को निमंत्रण दिया है। जो आने वाली 1 नवंबर को कार्यक्रम में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी श्री सीताराम की बगीची में विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाया जाएगा। विवाह सम्मेलन में शादी करवाने वाले लोगों के लिए पहले की तरह दान स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि रखी गई।