खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का आयोजन राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका पंजाबी ग्राउंड में आयोजित किया गया । महोत्सव का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव द्वारा रिबन काटकर किया गया। सांस्कृतिक महोत्सव में खंड फिरोजपुर झिरका के सभी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में चार मुख्य कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें कक्षा नवी से 12वीं तक सामूहिक नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की अंजू के नेतृत्व में भूमिका, काजल, वर्षा, ममता, अंजलि, तनिष्का, राधिका, निकुंज, निशा, रिया एवं रितिका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांकड़ोंजी के प्रतिज्ञा के नेतृत्व में फिजा, तहजीब, मालूमा, अरवाना, वनीषा, निदा और फिजा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साकरस की निशा के नेतृत्व में नेहा, ममता, आरती व अंजलि की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । एकल नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की छात्रा अंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका बाल के आकाश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठर्खोरी की छात्रा नेहा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नाटक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की संजना के नेतृत्व में मोनिका, प्रीति, भावना, सोनिया, आरती, सुषमा, काजल व कशिश आदि छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुबलहेड़ी के परवेज के नेतृत्व में वाजिब, विकास, नाजिश, इक्लास, मौसमिना, अनुष्का, कय्युम, मुनासिफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रावली के अनिल के नेतृत्व में रोहित, प्रिंस, हरबीर, सागर, पवन, मनीष और रॉबिन छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रागनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका बाल के आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साकरस की नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोहा की समीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 5 से आठवीं तक के सामूहिक नृत्य में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका पंजाबी ग्राउंड की खुशबू के नेतृत्व में अंशिफा, रोशनी, रितिका, समुद्री, दीपिका, फाता, अंतिमा, चांदनी, चंचल, कंचन आदि की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका बोल के अरुण के नेतृत्व में देवेंद्र, सनी, वरुण, मोहित, मोहित, गणेश, हितेश, गोपाल, अक्षय, रिहान, इकलास, फरहान व विष्णु की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांकड़ोंजी की फिजा के नेतृत्व में शमनूर, सना, कलसुम, ईज़ा, राहिला, सिंहाना, साईबा, असमा व सोफिया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । एकल नृत्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीवां की वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका पंजाबी ग्राउंड की अंतिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांकड़ोंजी की फिजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नाटक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की टीम प्रथम स्थान पर रही । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पथराली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल फिरोजपुर झिरका तृतीय स्थान पर रही । रागनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल फिरोजपुर झिरका की टीम प्रथम स्थान पर रही । राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कामेड़ा की छात्रा आसिफा द्वितीय स्थान पर रही और जैतलाका की नदिया हुए राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पंजाबी ग्राउंड की रोशनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठखोरी के प्राचार्य प्रवीण सैनी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीवां के प्राचार्य विनय कुमार ने संयुक्त रूप से की । कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी कुसुम मलिक के द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव का निरीक्षण किया गया । मंच संचालन नरेश यादव बीआरपी ने किया गया । कार्यक्रम में भूपेंद्र एबीआरसी, सुरेंद्र एबीआरसी, संजय शेखावत बीआरपी, मोहम्मद इनाम, कार्यक्रम के खंड नोडल अधिकारी पवन पूनिया, रजनीश पूनिया, गीता साहू, मीनाक्षी, नौशाद अली, संदीप कुमार, पंजाबी ग्राउंड स्कूल प्रभारी डॉक्टर किशोर जावालिया, प्रेम, बबीता, प्रवक्ता डॉ दीपक, मीनाक्षी, सुमन पटेल सुषमा सुमन बाला आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने रजिस्ट्रेशन, निर्णायक मंडल व समस्त प्रबंधन का कार्य का बखूबी रूप से निर्वाहन किया ।