पुन्हाना सीआईए मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी आबिद पुत्र खुस्सी उर्फ़ खुर्शीद निवासी बिछौर सहित एक अन्य गिरफ्तार ।

0

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | नूंह जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पुन्हाना टीम को देर रात बड़ी सफलता मिली है । मंगलवार-बुधवार की रात बिछौर–ईन्दाना रोड पर हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात वांछित अपराधी आबिद पुत्र खुर्शीद निवासी बिछौर को उसके साथी जाहिद हुसैन पुत्र सहीद निवासी खैचतांन थाना शहर पुन्हाना सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । मुठभेड़ में आबिद के सीधे पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचाकर इलाज के लिए भर्ती कराया।

जितेंद्र कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुन्हाना सीआईए इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम ईन्दाना रोड पर गश्त में थी । इस दौरान सूचना मिली की एक मामले में वांछित अपराधी आबिद अपने साथी जाहिद हुसैन के साथ मोटरसाइकिल पर गौ-तस्करी के इरादे से इलाका पार करने वाला है । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकेबंदी की । करीब 10 मिनट बाद एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल नाकेबंदी से पहले ही वापस मुड़कर भागने लगी । पुलिस टीम ने पीछा कर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया । इसी दौरान बाइक गिर गई । खुद को घिरा देखकर आबिद ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी । उसकी गोली एएसआई सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर सीधी लगी । आत्मरक्षा में इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने जवाबी फायर किया, जिसमें गोली आबिद के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। उसके साथी जाहिद हुसैन को पुलिस टीम ने पीछा कर दबोच लिया । गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान की पुष्टि हुई और मौके से मोटरसाइकिल एवं आबिद से एक अवैध देसी पिस्तौल व एक खाली खोल और जाहिद हुसैन से दो जिंदा कारतूस बरामद किये । आरोपी आबिद घायल हालत में था, इसलिए मानवता को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने उसे तुरंत सीएचसी पुन्हाना भिजवाया, जहां से उसे आगे इलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ नूंह रेफर किया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आबिद क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला करने, गौ-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट और उगाही जैसे संगीन अपराधों के थाना बिछोर में 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं । उसके खिलाफ थाना बिछौर में 2020 में गौ-तस्करी और आर्म्स एक्ट का मुकदमा, 2020 में ही पुलिस पर हमला और बलवा करने का मामला, 2022 में पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मामला, 2023 में आर्म्स एक्ट के कई मामलें, जनवरी 2023 में हत्या की सनसनीखेज वारदात, 2025 तक कई बार पुलिस मुठभेड़ से फरार रहने और अपराधियों को संरक्षण देने के मामले शामिल हैं । 

पुलिस का कहना है कि आबिद नूंह मेवात क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह का सदस्य है और लंबे समय से वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ गैंग की गतिविधियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। मुठभेड़ मामलें में भी पुलिस ने थाना पिछोर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है । आरोपियों से पूछताछ जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *