फरीदाबाद की महिला पहलवान नैना ने राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज मैडल
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। रेसलिंग सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद की महिला पहलवान नैना ने एक बार फिर अंडर-19 राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलोग्राम मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई। नैना के राष्ट्रीय स्तर पर जीतने के बाद सेक्टर 12 रेसलिंग सेंटर के खिलाडियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने कहा कि फरीदाबाद में फिर से बच्चों का रुझान कुश्ती की तरफ हो रहा है। ये सब हमारे कोच श्याम सुंदर शर्मा और कोच अक्षय राठी के कठोर परिश्रम से सम्भव हो रहा है। नैना के पैतृक गांव मांदकौल में भी खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने नैना को बधाई दी और ओलम्पिक तक जाने का आशीर्वाद दिया।