टीबी उन्मूलन अभियान के आ रहे सफल परिणाम

0

-गोद लिए गए टीबी मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही प्रोटीन युक्त डाइट
-प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह ने पंचकूला से शुरू किया था 100 दिवसीय अभियान-डाॅ रिम्पी लोढ़ा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में सामूहिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। ये विचार नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढा ने व्यक्त किए। उनकी ओर से दो टीबी मरीजों को गोद लिया हुआ है। जिन्हें समय-समय पर प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त होने के से स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह नया अध्याय होगा। जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देगें। इस बीमारी से निपटने की दिशा में गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में केंद्र एवं प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी के सानिध्य में बीते समय पंचकूला से की गई थी। 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के सफल परिणाम सामने आ रहे हैं।
उप नागरिक अस्पताल कनीना की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनु वर्मा ने बताया कि उनकी ओर से टीबी मरीजों की सघन टेकिंग की जा रही है। जिसके चलते उनके उपचार में होने वाली देरी को कम करके उच्च जोखिम वाले समूहों, हाई रिस्क ग्रुप में उपचार के परिणामों में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को स्वास्थ्य परियोजनाओं तथा बेहतर सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उनके घर-द्वार के नजदीक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ, अस्पताल भवन एवं उसमें उपलब्ध जरूरी उपकरणों की कमी को जल्द ही दूर किया जायेगा। सेवा पखवाड़े के तहत उनकी ओर से अस्पताल में आए मरीजों को निशुल्क चश्में व दवाएं उपलब्ध कराई गई।
कनीना-पीपी साइज फोटो डाॅ रिम्पी लोढा चेयरपर्सन नपा कनीना।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *