किसानों के कृषि उपकरण चोरी होने की घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश
-बीते जुलाई माह में बव्वा के किसानों के करीब 10 टूटे हुए पाइप हुए थे बरामद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना व आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं लग रही हैं। बीते जुलाई माह से खासकर किसानों के ट्यूबवेल से कृषि उपकरण चोरी होने की घटनाएं घटित हो रही हैं। पुलिस ने केस भी दर्ज किए हैं लेकिन अब तक चोरों का सुराग नहीं लग सका है। जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं। हालांकि बीते जुलाई माह में बव्वा गांव के किसानों के उच्चत गांव स्थित खेतों से चोरी किए गए करीब 10 टूटे हुए एल्युमीनियम के पाइप बरामद भी किए गए थे। जिनकी पहचान कराकर सुपरदारी कर दी गई थी। इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बढा दी थी, इसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं नहीं रूक सकी। किसानों के कुओं से बिजली की केबल, एल्युमीनियम के पाइप, बैंड-टी, फवारा नोजल चोरी होती रही। हाल ही में कनीना वासी सजन सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर एल्युमीनियम के पाइप चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसमें 14 पाइप चोरी होने की बात कही गई थी। इनके कुएं से बीते समय भी कई बार चोरी हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात पाइप चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।