कनीना मंडी में बाजरे की आवक जारी, सरकारी खरीद न होने से किसान परेशान

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में कमोबेश बाजरे की आवक जारी है। किसान बाजरे से लदे वाहन लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। नयी मंडी में खरीद होने से किसान परेशान हैं। कुछ किसानों ने पुरानी मंडी में भी बारे की खरीद शुरू करने की मांग की है। कनीना-अटेली मार्ग पर रेवाडी-बीकानेर रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान ग्रामीण लिंक मार्गों से जैसे-तैसे नयी आनाज मंडी में जा रहे हैं। किसान खेत खाली कर रबि फसल की बिजाई की तैयारी करने में जुट गए है। सरसों बिजाई के लिए 20 अक्टूबर तक का उत्तम समय माना जा रहा है। हाल ही में हुई बरसात के बाद किसानों का पलेवा से पीछा छूट गया है। खेत तैयार कर उनकी ओर से सरसों बिजाई की जाएगी। ईधर बाजरा खरीद के लिए नियुक्त की गई एजेंसी हैफेड के अधिकारी बदरंग होने की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर रहे हैं। उनकी ओर से रेवाडी लैब में बाजरे के सैंपल भेजे जा रहे हैं। जो मानकों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। मार्केट कमेटी कनीना के सचिव मनोज पाराशर ने बताया कि सरकारी खरीद न होने पर प्राइवेट खरीद की जा रही है। प्राइवेट एजेंसी 1800 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीद कर रही है। मंडी में आने वाले बाजरे के गेट पास जारी किए गए।  
कनीना-कनीना मंडी में आ रहे बाजरे का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *