फिरोजपुर झिरका में एक निजी स्कूल में 10 वर्षीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव अगोन स्थित एक निजी स्कूल सारिखा इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र जैद पुत्र सलीम के साथ टीचर द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जनकारी के अनुसार पीड़ित छात्र जैद सारिखा इंटरनेशनल स्कूल में पिछले 2-3 महीनों पहले दाखिला कराया जो भीमसीका के रहने वाला है यहीं स्कूल में हॉस्टल में ही रहता है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को लोहे के स्केल से पीटा, यहां तक कि उसकी टाई से पैर बांधकर उसके ऊपर बैठकर भी मारपीट की गई। छात्र के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान हैं।
पीड़ित छात्र के चाचा ने बताया कि घटना के वक्त बच्चे ने स्कूल स्टाफ से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। इतना ही नहीं, छात्र ने स्कूल के अन्य स्टाफ से अपने घर फोन करने की अनुमति भी मांगी, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब छात्र की फूफी स्कूल में मिलने पहुंची। जब उन्होंने जैद के चेहरे पर चोट के निशान देखे और पूछताछ की, तो बच्चा फूट-फूटकर रोने लगा और पूरी घटना का खुलासा किया। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे, जहां आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की।
परिवार का कहना है कि स्कूल में दाखिला लेते समय 40,000 रुपये फीस ली गई थी। परिजनों ने कहा कि यह केवल उनके बच्चे का मामला नहीं है, कल को किसी और बच्चे के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है। इसलिए प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस में औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने जल्द ही मेडिकल करवाकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।