आफ़ताब अहमद ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उठाई प्रमुख मांगें।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महर्षि वाल्मिकी के जन्मदिवस के कार्यक्रम में नूंह आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे की पूर्व संध्या पर नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद 

ने मांग की है कि मुख्यमंत्री पुरानी घोषणाओं को पूरा कराएं। बता दें कि 14 अक्तूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नूंह जिला मुख्यालय पर आ रहे हैं।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि इस बार अत्यधिक बरसात से हजारों एकड़ भूमि पर फसल ख़राब हुई व जान माल का भी नुकसान हुआ इसलिए विशेष गिरदावरी कराकर 50 हज़ार रुपए से 60 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे ताकि किसान के नुकसान की भरपाई हो सके। अगली फसल बुआई पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने नूंह शहर सहित नूंह जिले के गांवों से जल निकासी सुनिश्चित करने की मांग को उठाते हुए कहा कि विधानसभा में भी इसकी मांग उठाई गई थी, लोग जल भराव से परेशान हो गए हैं और अब बीमारी फैलने का भी डर बना हुआ है, अभी भी 5 दर्जन से अधिक गांवों में जल भराव भारी स्तर पर बना हुआ है और जन जीवन अस्त व्यस्त है।

बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में मेवात फीडर कैनाल का दो बार शिलान्यास कर दिया लेकिन परियोजना अभी लटकी हुई है उन्होंने इसके निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के नूंह से नौगांव बॉर्डर तक सड़क को फोरलेन के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि इस सड़क पर रोजाना दुर्घटना घट रही है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। बता दें कांग्रेस सरकार में इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्ज़ा दिया गया था और नूंह तक फोरलेन किया गया लेकिन प्रदेश व केंद्र में सरकार बदलने के बाद परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने  उजीना व मरोड़ा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ाव के लिए स्थाई कट देने की मांग को दोहराते हुए इसे मेवात विकास के लिए बहुत ज़रूरी बताया है।

 वहीं विधायक आफताब अहमद ने होडल बड़कली तिजारा मार्ग , होडल नूंह पटौदा मार्ग, पलवल नूंह मार्ग सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण की मांग उठाई है।

विधायक आफ़ताब अहमद ने नलहड़ स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग उठाते हुए कहा कि अस्पताल सरकार की अनदेखी के कारण रैफरल हॉस्पिटल बन कर रह गया है। दवाइयों, उपकरणों, डॉक्टरों का घोर आभाव है जिसे सरकार को तुरंत पूरा करना चाहिए। उन्होंने अल आफिया अस्पताल के सुधार सहित अन्य सरकारी अस्पतालों की बेहतरी पर जोर दिया। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने मेवात में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 50 फीसदी से अधिक पद अभी रिक्त पड़े हैं और सरकार उन्हें भर नहीं रही है जिससे मेवात की शिक्षा प्रणाली प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इन्हें जल्द भरे ताकि छात्रों का नुकसान न हो। स्कूल और कॉलेज दोनों स्तर पर समान हालात हैं। आफ़ताब अहमद ने केंदीय विद्यालय सालाहेडी को बनाने और ड्राइविंग स्कूल के निर्माण की मांग दोहराई है।

विधायक आफ़ताब अहमद ने मेवात विकास बोर्ड की पिछली बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 

जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक की अधिकांश घोषणाएं पूरी न हो तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मेवात विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करें ताकि यहां के बच्चे बच्चियां अच्छे से पढ़ लिख सकें। उन्होंने आई एम टी रोजका मेव में स्थित ए टी एल कंपनी में मेवात क्षेत्र के बच्चों को रोजगार देने की मांग करते हुए कहा कि यहां के पात्र युवाओं को रोज़गार देने से नूंह का विकास होगा। 

विधायक आफ़ताब अहमद ने बूचड़खाने मामले पर ध्यान दिलाते हुए मांग उठाई कि मेवात में दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ रही है जिससे कैंसर जैसी बीमारियों पनप रही हैं, सरकार इन्हें तुरंत बंद करने का फैसला ले और सभी नियमों को मानने के लिए बाध्य करे।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि इन मामलों पर मुख्यमंत्री संज्ञान लेकर ठोस कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed