नूंह कांग्रेस का आईपीएस वाई पूरन कुमार को न्याय के लिए प्रदर्शन।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को नूंह जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर रोष प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जो सरकार पर जातिगत भेदभाव और न्याय में देरी का आरोप लगाते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
प्रदर्शन में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के साथ जिला अध्यक्ष चौधरी शहीदा खान पूर्व विधायक, फिरोजपुर झिरका विधायक चौधरी इंजीनियर मामन खान, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास के पुत्र जावेद खान, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अख्तर हुसैन काठपुरी आदि मौजूद थे।
विधायक आफ़ताब अहमद ने आरोपियों पर कार्रवाई करने और परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वाई पूरण कुमार बहुत सीनियर अधिकारी थे। बहुत ज्यादा प्रताड़ना सहने के बाद उन्हें मजबूरी में आत्म हत्या का कदम उठाया।
बता दें कि एडीजीपी पूरण कुमार ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के नाम लिख कर नाजायज तंग करने के आरोप लगाए हैं। सरकार को वाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले की जांच निष्पक्ष तरीके के करनी चाहिए ताकि परिवार को संतुष्टि मिल सके। पूरे देश की नजरें अब इस हत्याकांड पर है और न्याय के लिए सभी हरियाणा सरकार की तरफ देख रहे हैं इसलिए जांच किसी भी संदेह से परे हो ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।
आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था शून्य है और अब ये साफ हो गया है कि दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक उच्च पदों पर रहने के बावजूद भेदभाव के कारण अपने विवेक से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने की घटना, दोनों को देश के लिए “शर्मनाक और दुखद” बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में आज ऐसी परिस्थितियां बन गई हैं जहाँ ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी भी दबाव और भेदभाव का सामना कर रहे हैं।
विधायक मामन खान ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कार्रवाई को जानबूझकर टाला जा रहा है क्योंकि दिवंगत अधिकारी दलित समाज से ताल्लुक रखते थे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शाहिदा खान ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को और व्यापक स्तर पर शुरू करेंगे। जावेद खान का कहना है कि यह सिर्फ एक अधिकारी की लड़ाई नहीं, बल्कि न्याय और समानता के अधिकार की लड़ाई है, जिसे कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी।
इस दौरान यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, एस सी सैल के साथ साथ इब्राहीम इंजीनियर, मुबीन तेड, महेंद्र, मदन तंवर पार्षद, आदि मौजूद थे।