एथलेटिक्स हरियाणा की बेटियां भुवनेश्वर उड़ीसा में स्वर्ण पदक जीतकर कर रही हरियाणा राज्य का नाम रौशन।

0

-3 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक सहित 6 पदकों पर किया कब्जा।
City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद
| दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडियों का बड़ा दल भाग लेकर हरियाणा राज्य के लिए पदकों का अंबार लगा रहा है।

सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि तमन्ना (झज्जर) ने 20 साल शाटपुट इवेंट में 15 मीटर 08 सैंटीमीटर की शाटपुट थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता और अनुप्रिया वी सी केरला ने रजत पदक एवं अल्का सिंह बिहार ने कांस्य पदक जीता।अराध्या सिंह(चरखी दादरी)14 साल ने किड्स जेवलिन में 38 मीटर 64 सैंटीमीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक और कुंजी राजगोंद उड़ीसा ने रजत एवं अनु श्री विश्वास पश्चिम बंगाल ने कांस्य पदक निश्चय(रोहतक)ने 18 साल शाटपुट में 19 मीटर 48 सैंटीमीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक और हरप्रताप पंजाब ने रजत पदक एवं पार्थ सोलंकी दिल्ली ने कांस्य पदक जीता। तनीषा(रोहतक) ने 20 साल लड़की वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में 10 मिनट 06 सेकेंड और 85 माइक्रोन के साथ रजत पदक और सोनम परमार ने स्वर्ण पदक एवं सोनिया उपाध्याय उत्तरप्रदेश ने कांस्य पदक,तमन्ना(फतेहाबाद) ने ट्रिपल जंप 12 मीटर 34 सैंटीमीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता,पवीना राजेश तमिलनाडु ने स्वर्ण पदक और जेनेसी टेरेसा केरला ने कांस्य पदक,सचिन(जींद)ने 20 साल 5000 मीटर रेस वाक इवेंट में 19 मिनट 68 सेकेंड और 48 माइक्रोन का समय देकर कांस्य पदक जीता और अमित कुमार छत्तीसगढ़ ने स्वर्ण पदक एवं आशीष यादव मध्यप्रदेश ने रजत पदक विजेता बनकर अपने अपने राज्यों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।

प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने कहा कि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

एथलेटिक्स हरियाणा टीम में टीम मैनेजर पुनित और रोहतास एवं टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल एवं एथलेटिक्स हरियाणा पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *