नूंह शहर के कुरैशी कब्रिस्तान में पानी भरने से मैय्यत को दफनाने की जगह नहीं, समाज में रोष।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर के वार्ड एक के कब्रिस्तान में जलभराव के कारण लोगों को कब्र खोदते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कब्रिस्तान में पानी भरने से लोगों को पानी में से होकर ही मय्यत को लेकर निकलना पड़ रहा है। जिसकी निकासी के लिए को समाधान नहीं कराया गया है। जलभराव के कारण कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए जगह नहीं है। लेकिन जिम्मेदारों का इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान ही नहीं है। जिसके चलते लोग स्थानीय नेता और जिला प्रशासन को कोसने पर मजबूर हैं।
शनिवार को जैतून नाम की एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद जलभराव से ही लोगों को मय्यत लेकर निकलना पड़ा। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान में बरसात का पानी पिछले दो महीने से भरा हुआ है। जिसे निकलवाने के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। मजबूरी में लोगों को कब्रिस्तान में आते-जाते समय पानी में से होकर ही निकलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले लंबे समय से हर वर्ष आती है जिसका आज तक स्थाई समाधान नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से कब्रिस्तान में भरे हुए पानी की निकासी की मांग की है।
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों को बोला गया है। पंपसेट को चालू कराया जा रहा है। पानी की निकासी कराई जाएगी। कब्रिस्तान में मिट्टी के भरत का खर्चा मेरी तरफ से उठाया जाएगा। जितना भी खर्च होगा।