भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह की तैयारियों हेतु ली कार्यकर्ता बैठक

-सैकड़ों लोगों ने कार्यकर्ता बैठक में शामिल होकर वाल्मीकि समारोह में हजारों की संख्या में शिरकत होने का दिया आश्वासन
-आगामी 14 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की नूंह रैली व 17 अक्तूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री की रैली में मेवात क्षेत्र से पहुंचेंगे हजारों लोग।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने नूंह निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगामी 14 अक्तूबर को अनाज मंडी नूंह में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह व आगामी 17अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन विकास जन विश्वास रैली के लिए निमंत्रण दिया और कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में शामिल होने के लिए अलग अलग ड्यूटियां भी लगाई।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है जिले में पहली बार महर्षि वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे। इतना बड़ा कार्यक्रम नूंह जिले में आयोजित करना, ये यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव व प्रेम को दर्शाता है। आगामी 17 अक्तूबर को सोनीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जन विकास जन विश्वास रैली में भी हजारों मेवाती शामिल होंगे।
ज़ाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 14 अक्तूबर को नूंह अनाज मंडी में मंडी भरने का काम करें और महर्षि वाल्मीकि को खिराज ए अकीदत पेश करें।
कार्यकर्ता बैठक में मास्टर बालू सिंह, मार्किट कमेटी के उपाध्यक्ष थान सिंह, मंडल अध्यक्ष समय चंद, मास्टर सुभाष, डॉ दीपक, डॉ साहिल, मुंशी मेवली आदि वरिष्ठ लोगों ने कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे प्रमुख लोगों से महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की।
बैठक में पधारे सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर आश्वस्त किया कि 14 अक्तूबर को अनाज मंडी लोगों से पूरी तरह खचाखच भरी रहेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विचार सुनेंगे।
बैठक से पूर्व कार्यकर्ताओं ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन का बैठक में पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन पार्टी द्वारा मुंबई में लगाई गई ड्यूटी को निभाकर कई दिनों बाद नूंह पहुंचे हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर हनीफ सरपंच, अल्ली प्रधान अड़बर, जमालु सरपंच, नसरू सरपंच, इसराइल , जमील सरपंच , हाजी शौकत, मुंशी मेवली, अरशद सरपंच, ज़ाकिर भड़ंगका, अमर सिंह सरपंच, अय्यूब रोजकमेव, वाहिद सरपंच , जुनेद पार्षद, हासम, खल्ली बीबीपुर, लियाकत बीबीपुर, वकील टरकपुर, अल्ली सुड़ाका, अदम सरपंच, तौफीक, ज़ाकिर सलांबा, जुम्मा चांदनी आदि के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।