शिक्षित बेटी ही सशक्त समाज का निर्माण करती है : सपना संघेलिया।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गांव अड़बर में गुर्जेमल मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से “शिक्षित महिला सशक्त समाज” मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गुर्जेमल मेमोरियल फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सपना संघेलिया ने सभी बालिकाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा बहुत ही जरूरी है ।इसके लिए हम सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा और कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा । हमें अपनी बेटियों को शिक्षित करने के लिए जी जान से कोशिश करनी चाहिए । विशेष तौर से जिले नूंह के गांव से बेटियां आज भी कॉलेज नहीं भेजी जा रही है जिससे उनकी शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था जो लड़कियां आगे पढ़ना चाहती है उनके लिए आर्थिक मदद करने के लिए तैयार है और इसी मुहिम में उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में लड़कियों को ड्राइविंग प्रशिक्षण भी देंगे और साथ के साथ उनका लर्निंग लाइसेंस बनवाने में मदद करेंगे ताकि बच्चियों स्वयं ड्राइव करना सीखें और उन्हें कॉलेज आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस मौके पर प्रियंका ,दुर्गेश नंदिनी बेटियों ने बताया कि वह कॉलेज जाती हैं लेकिन क्योंकि उनको खुद स्कूटी , भी चलाना नहीं आता तो अपने भाइयों पर निर्भर करती है ।इसलिए वह कई बार कॉलेज नहीं जा पाती या ऑटो से जाती है तो काफी लेट हो जाती है और समय भी बहुत लगता है जिनसे उनका समय बर्बाद होता है। पीरामल फाउंडेशन से चंदन वर्मा ने कहा कि बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइविंग का प्रशिक्षण भी देना अनिवार्य है। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी रखना भी जरूरी है इस मौके पर जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक , पिरामल गांधी फेलो रिगजिन, पुवली अड़बर ग्राम से रामदास उपस्थित रहे । इस मौके पर गुर्जेमल मेमोरियल फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सपना संघेलिया ने सभी बच्चियों को स्टेशनरी बांटी और फलाहार दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *