नूंह पुलिस ने पुलिस लाईंस नूंह में सी.पी.आर. तकनीकी प्रशिक्षण किया आयोजन

0

-सी.पी.आर. तकनीकी का ज्ञान देता है जीवनदान।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | शुक्रवार को पुलिस लाईंन नूंह में सी.पी.आर. तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह ने सी.पी.आर.तकनिकी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना, आपदा के समय आवश्यक होता है कि पीड़ित को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाने तक आवश्यक फर्स्ट एड दी जाए तो जीवन बचाना काफी आसान होता है । इसी को मद्देनजर रखते हुए आज बेसिक फर्स्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, साँस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायनी विधि सी0पी0आर0 का प्रयोगात्मक तरीका समझाया तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मियों को इसका अभ्यास कराया । 

नूंह पुलिस का संदेश :-

इस अनोखे अभियान ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नूंह पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय मूल्यों की अलख जगाने के लिए भी सदैव तत्पर है ।

इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, लिपिक नरेश कुमार, उप-निरीक्षक मनीराम, सहायक उप-निरीक्षक विजय कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *