नूंह साइबर पुलिस की कार्रवाई में चार साइबर ठग गिरफ्तार, फर्जी विज्ञापनों से लाखों की ठगी का खुलासा।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर आम लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। इन अपराधियों के पास से फर्जी मोबाइल सिम कार्ड, फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये ठग विभिन्न तरीकों से फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे और उनके खिलाफ राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर देश के विभिन्न राज्यों से शिकायतें दर्ज थीं। साइबर टीम ने इनके मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैक करके जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर इन्हें दबोचा। नूंह पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में साइबर क्राइम टीम ने 9 अक्टूबर को ताहिर हुसैन पुत्र साहबखान निवासी गांव सिंगार थाना बिछोर जिला नूंह को गिरफ्तार किया। ताहिर सोशल मीडिया पर साड़ी कलेक्शन नाम से फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करता था। उसके पास से दो फोन बरामद हुए, जिनमें फर्जी जियो सिम थी, जो बिहार के ज्योति कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। फोन में साड़ी बेचने से जुड़ी चैट, वीडियो, फोटो और क्यूआर कोड मिले। दूसरे फोन में इंस्टाग्राम आईडी से माइसोर सिल्क साड़ी के फर्जी विज्ञापन चलाए जा रहे थे। इस मामले में मुकदमा संख्या 232 दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में टीम ने मुर्सलीम पुत्र समीन निवासी झारपुड़ी थाना पिनंगवा जिला नूंह को अकबरपुर रोड पर से पकड़ा। मुर्सलीम मोबाइल के जरिए बाइक बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड कर रहा था। उसके पास से फोन बरामद हुआ, जिसमें फर्जी सिम लगी थी, जो अब्दुल करीम के नाम पर रजिस्टर्ड थी। फोन में बिजनेस व्हाट्सएप प्रोफाइल ‘वेलकम’ से बाइक बेचने की संदिग्ध चैट मिलीं। पोर्टल पर इस नंबर के खिलाफ मध्य प्रदेश से शिकायत दर्ज थी, जिसमें 14,800 रुपये की ठगी हुई थी। फेसबुक पर यामाहा रतन सिंह नाम से फर्जी अकाउंट चल रहा था। उन्होंने बताया कि तीसरे मामले में मोहिन पुत्र दीनू उर्फ दीन मोहम्मद निवासी गांव गंडूरी थाना नगीना जिला नूंह को दिल्ली-अलवर रोड पर गिरफ्तार किया। मोहिन लकी ड्रॉ के नाम पर ठगी कर रहा था। उसके पास से दो फोन बरामद हुए एक में फर्जी सिम लगी थी जो राजस्थान के राजकुमार के नाम पर थी। व्हाट्सएप पर शिवकुमार लकी ड्रॉ प्रोफाइल से संदिग्ध चैट और कॉलिंग मिलीं । फेसबुक पर ‘श्री सांवरिया सेठ लकी ड्रॉ उपहार योजना’ नाम से फर्जी पोस्ट चल रही थीं। पोर्टल पर बिहार से शिकायत दर्ज थी, जिसमें 2100 रुपये की ठगी हुई । दूसरे फोन में फेक फोन-पे ऐप और संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले। जबकि चौथे मामलें में अलीम पुत्र असलम को गिरफ्तार किया गया। अलीम भी बाइक बेचने के नाम पर फर्जी मोबाइल फोन और सिम का इस्तेमाल कर ठगी कर रहा था । उसके खिलाफ गांव झारपुड़ी में वारदात हुई और पुलिस ने फर्जी पहचान छिपाने के आरोप में कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *