जिला नूंह में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

0

– मतदान केन्द्रों के रेशनलाईजेशन व बीएलए-1, बीएलए-2 की नियुक्ति पर हुई चर्चा।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला नूंह में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 एवं मतदान केन्द्रों के रेशनलाईजेशन से संबंधित बैठक आज उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ई.आर.ओ.) तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ए.ई.आर.ओ.) उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र—79 नूंह, 80 फिरोजपुर झिरका तथा 81 पुन्हाना—की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। इस प्रक्रिया से पूर्व विभिन्न गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी ई.आर.ओ. अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की सूची का अद्यतन कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसमें भवन का नाम, गांव का नाम, डाकघर, पिनकोड, तहसील एवं जिला संबंधी विवरण शामिल किया जाए तथा अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 655 मतदान केन्द्र हैं और रेशनलाईजेशन का प्रस्ताव विशेष गहन पुनरीक्षण के आधार पर तैयार किया जाएगा। यदि किसी मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक पाई जाती है, तो वहां नया मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदान केन्द्रों से संबंधित अपने सुझाव एवं प्रस्ताव संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को समय पर प्रस्तुत करें ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा न हो। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के लिए तैयारियां तेज — बी.एल.ए. नियुक्त, बूथ स्तर पर होंगे व्यापक अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस संबंध में निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (ई.आर.ओ.) तथा सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों (ए.ई.आर.ओ.) की नियुक्ति कर दी गई है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों — 79-नूंह, 80-फिरोजपुर- झिरका और 81-पुन्हाना के लिए संबंधित एस.डी.ओ. (सी.) को निर्वाचन पंजीयन अधिकारी तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को डेडिकेटेड एईआरओ नियुक्त किया गया है। 79-नूंह- बी.ई.ओ. नूंह, 80-फिरोजपुर झिरका, बी.ई.ओ. फिरोजपुर झिरका, 81-पुन्हाना बी.ई.ओ. पुन्हाना जिले में कुल 6,65,728 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि अनुमानित जनसंख्या 14,03,196 है। राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रतिनिधियों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बी.एल.ए.-1 एवं बी.एल.ए.-2 की नियुक्ति भी की गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी.) द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बी.एल.ए. नियुक्त किए गए हैं। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर गणना प्रपत्र व घोषणा फॉर्म वितरित किए जाएंगे। पात्र नागरिक जिनकी आयु 01.01.2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज करवा सकते हैं। नाम, पते या अन्य सुधार के लिए फॉर्म-7 व 8 का उपयोग किया जा सकता है। ये कार्य ऑनलाइन माध्यम से Voter Helpline App & NVSP Portal ‌पर आनलाईन के जरिए भी किए जा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी ईआरओ/एईआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें प्राप्त सभी आवेदन/फॉर्म का समयबद्ध निपटान करें और संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पारदर्शी प्रक्रिया में शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त, खंड शिक्षा अधिकारियों को डेडिकेटेड सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों, शिक्षण संस्थानों व गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिक से अधिक युवा नए मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी, नूंह ने आम जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने मत का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *