जल संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी :एसडीएम जितेंद्र गर्ग।

-तावडृ़ू खंड के गांव बिस्सर अकबरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
-खंड तावडृ़ू के विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में लिया भाग विद्यार्थियों की मनमोहक चित्रकलाओं ने किया भावविभोर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड के गांव बिस्सर अकबरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जल संरक्षण व जल प्रबंधन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड तावडृ़ू के गांव राठीवास, हसनपुर तावडू, मोहम्मदपुर अहीर, बिस्सर अकबरपुर, कलवाड़ी, गुरनावट, सुन्ध व जौरासी सहित विभिन्न विद्यालयों की जूनियर व सीनियर विंग से 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विकास एवं पंचायत विभाग के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बिस्सर अकबरपुर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें एसडीएम तावडृ़ू जितेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पंचायती राज एसडीओ संगीता नोहथा ने भी इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी सहभागिता दर्शाई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिस्सर अकबरपुर के सरपंच राजबीर शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर अपने चित्रों की कलाओं से सबको भावविभोर कर दिया। इस प्रतियोगिता में सीनियर विंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर तावडू के बारहवीं कक्षा के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राठीवास की नौवीं की छात्रा ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अहीर की छात्रा संजना रहीं। इसके अलावा जूनियर विंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ी की आठवीं की छात्रा यसमीत ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ी की छात्राओं ने ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में बेहतर चित्रकला करने वाले विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम तावडृ़ू जितेंद्र गर्ग ने कहा कि जल का संरक्षण एवं प्रबंधन हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। किसी एक इन्सान के कहने या करने से पानी का संरक्षण नहीं किया जा सकता है। यदि आने वाली पीढिय़ों को खुशहाल करना है तो हमें आज से ही जल प्रबंधन के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। इस अवसर पर बिस्सर अकबरपुर की छात्राओं ने जल संरक्षण व इसके बेहतर प्रबंधन को लेकर लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि हम आज जल का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक की एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने नगद इनाम देकर छात्राओं को सम्मानित भी किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने कहा की हमें वर्षा के पानी का भी संचयन करके जल संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके अलावा और भी छोटी-छोटी पानी की बचत भी जल भंडारण में बड़ी सहयोगी साबित हो सकती हैं। जल बचाने के लिए हमें अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरेंद्र नागर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से खंड संयोजक संदीप शर्मा, मोहम्मद जैकम, हरिओम जांगडा, पंचायत विभाग से ग्राम सचिव सुनील कुमार, सुखबीर, स्कूल प्रिंसिपल सतीश वर्मा शस्त्री , सुखचैन, प्रवीण, त्रिलोक सिंह, विकास, अनीता, मीरा, निशा, सुशील तथा पवन सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।