विधायक आफताब अहमद ने शुक्रवार को नूंह में पंचायती राज से जुड़े अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक ली।

City24news/अनिल मोहनिया
-उनके साथ पंचायत राज के एक्सईएन व अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
नूंह | विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि सरपंच व अधिकारी विकास कार्यों की सूची बनाएं तथा उनके एस्टीमेट तैयार करें। ताकि सरकार से विकास कार्यों के लिए अनुदान लिया जा सके। आफताब अहमद ने कहा कि पिछले कार्यों को पूरा करें तथा काम में पारदर्शिता बरती जाए। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जाए तथा इसे आनलाइन किया जाए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के लिए विधानसभा से लेकर आला अधिकारियों व जिला स्तर के अधिकारियों के समक्ष मांग उठा रहे हैं। आज कार्यों की समीक्षा के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों संग बैठक हुई है।
अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि कामों में तेजी लाई जाएगी और पारदर्शिता भी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि आमजन को दिक्कत नहीं पेश आए।
विधायक आफ़ताब अहमद ने गांवों में बनने वाली चौपालों, उनकी मरम्मत , रास्तों की मरम्मत, जोहड़ों के कार्य, अंबेडकर भवन, कब्रिस्तान श्मशान के कार्यों, सामुदायिक भवनों के निर्माण आदि के बारे में जानकारी ली और विधायक निधि से संबंधित कामकाजों का भी अवलोकन किया। विधायक ने इन सभी मामलों को प्राथमिकता पर लेकर कार्य करने के लिए कहा है।
बैठक में सरपंचों ने भी अपनी समस्याएं व सुझाव रखे।