दोंगडा अहीर में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये की नकदी व जेवरात उड़ाए
-पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव दोंगडा अहीर में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस बारे में नवीन शर्मा ने दोंगडा अहीर पुलिस चौकी में दी शिकायत में कहा कि उसके माता-पिता अहमदाबाद, गुजरात में रहते हैं और वहीं पर कार्य करते हैं तथा वह जयपुर पीजी में रहकर पढ़ाई करता है। बीती 4 अक्टूबर को वह अपने घर दोंगडा से जयपुर गया था। 7 अक्टूबर को पीछे से उसके पास फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने आकर देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे वहीं सामान ईधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पाया कि 10 हजार रुपये की नकदी व जेवरात गायब हैं। अज्ञात चोर नकदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। नवीन शर्मा ने इस घटना की शिकायत दोंगडा अहीर पुलिस चौकी में दी। जिस पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया। पुलिस व एक्सपर्ट्स ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट उठाकर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास किए। माना जा रहा है कि जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।