31 दिसम्बर तक मौसम में बदलाव के संकेत

0

ठंड के साथ बढ रहा धुंध का मिजाज,जनजीवन हुआ प्रभावित, रेंगकर चल रहे वाहन 

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के बाद 27 दिसम्बर से शुरू हुए पौष माष के साथ ही क्षेत्र में धुंध एवं कोहरे का मिजाज बढ गया है। तापमान में गिरावट आने से कडाके की ठंड से जन जीवन प्रभावित होने लगा है। बड़े-बुजुर्गों की माने तो पौष व माघ दो महिने ठंड के माने जाते हैं। इन महिनों में भले ही तापमान ऊपर उठ जाए लेकिन मानसिकता सर्दी वाली बनी रहती है। पौष मास के शुरू होते ही सर्दी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। लिहाजा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिक अलाव जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। बुधवार व बृहस्पतिवार को सघन धुंध होने के कारण रेल व सडक़ यातायात पर असर पड़ा। वाहन लाईट जलाकर रेंगकर चलने पर मजबूर रहे। धुंध के चलते विजीबलिटी कम होने से कनीना-महेंद्रगढ सडक़ मार्ग पर घटित हादसे में एक प्रवासी युवक की मौत भी हो गई। ईधर जिला प्रशासन की ओर से धुंध एवं सर्दी के बीच सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए सडक़ों पर सफेद एवं पीली पट्टी लगाने के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें वाहनों से फॉग लाईट इस्तेमाल करने,धीमी गति से वाहन चलाने, हलके एवं दुपहिया वाहनों को साइड देने,अपनी लेन में चलने तथा ओवरटेक न करने सम्बंधी हिदायत दी गई है। बृहस्पतिवार का कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 383 दर्ज किया गया जिसे वेरी पूअर माना गया है। कृषि विभाग के डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि 29 से 31 दिसम्बर तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती वहीं धुंध एवं सर्दी में इजाफा होगा। बढी हुई ठंड से फसलों को फायदा होगा जबकि जनजीवन प्रभावित होगा। नव वर्ष के प्रारंभ में मौसम ठीक लेकिन धुंध वाला बना रह सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *