साइबर फ्रॉड की सूचना तुरंत दें — डायल करें 1930 : उपायुक्त अखिल कुमार

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल कुमार ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी या ठगी की घटना की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित है, जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित सहायता प्रदान की जाती है।
उपायुक्त अखिल कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग अक्सर फर्जी लॉटरी, इनामी स्कीम या भारी डिस्काउंट के लालच में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइट सुरक्षित और प्रमाणित है।
उन्होंने सुझाव दिया कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय संभव हो तो कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें ताकि आपकी बैंक या कार्ड की जानकारी किसी साइबर अपराधी के हाथ न लगे।
उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी कारणवश आपके साथ साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और अपनी शिकायत को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
अखिल कुमार ने बताया कि पारंपरिक एफआईआर की प्रक्रिया में समय लग सकता है, जबकि हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से सूचना देने पर संबंधित एजेंसियां तुरंत एक्शन लेकर आगे की ट्रांजेक्शन को रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी जल्दी सूचना दी जाती है, उतना ही बेहतर मौका होता है कि पीड़ित की आर्थिक क्षति रोकी जा सके।
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें और अपने परिवार व परिचितों को भी साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करें।