नूंह में 16 अक्टूबर को लगेगा जन-सेवा मेगा कैंप — एक ही स्थान पर हल होंगी जनता की सभी समस्याएं

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नूंह की ओर से आगामी 16 अक्टूबर 2025 को मेवात मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नूंह में एक भव्य जन-सेवा मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य जिले के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की परेशानी से राहत मिल सके।

डालसा नूंह की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा गुप्ता ने बताया कि इस कैंप में जिले के सभी प्रमुख सरकारी विभागों — जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बिजली, जल आपूर्ति, सामाजिक न्याय, पुलिस, राजस्व, पंचायत, कृषि, परिवहन और रोजगार विभाग — की स्टॉलें लगाई जाएंगी। प्रत्येक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे ताकि नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र लाभार्थियों के ऑन-द-स्पॉट आवेदन स्वीकार कर लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही डालसा नूंह की टीम द्वारा कानूनी साक्षरता शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता, उनके कानूनी अधिकारों और न्याय तक पहुंच के उपायों की जानकारी दी जाएगी।

मेगा कैंप में सामाजिक संस्थाओं व स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी भी रहेगी, जो बाल विवाह, घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आम नागरिकों को जागरूक करेंगे।

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि कैंप स्थल पर आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था, सहायता केंद्र और पंजीकरण काउंटर लगाए जाएंगे। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और हर समस्या का मौके पर समाधान किया जा सके।

नेहा गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेगा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का सीधा लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने तथा जनसेवा को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *