मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे महर्षि वाल्मीकी प्रकट उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

– नई अनाजमंडी, नूंह में आगामी 14 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम का आयोजन
– मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
– मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को दिए समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी प्रकट उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से अनाजमंडी, नूंह में आगामी 14 अक्टूबर को होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा नूंह जिले के विकास के लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगा।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने यह जानकारी आज लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार-प्रसार योजना के तहत जयंती व प्रकट उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नूंह के लोगों के लिए इस बार खुशी का अवसर है कि मुख्यमंत्री ने यह कार्यक्रम इस जिले में रखा। उन्होंने कहा कि प्रकट उत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि गत 7 अक्टूबर को सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर महर्षि वाल्मीकि के मानवता, समानता के मूल्यों का संदेश दिया था।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकी प्रकट उत्सव कार्यक्रम नूंह स्थित नई अनाज मंडी में होगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं व जरूरी प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए मंच, पंडाल, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि प्रतिभागियों व आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह, मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्टï, नरेंद्र पटेल, एजाज खान, नगरपालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन, वाल्मीकी समाज से बालू सिंह, मास्टर सुभाष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।