एथलेटिक्स हरियाणा टीम में सोनीपत जिले से 9 लडका एथलीट और 4 लडकी एथलीट खिलाड़ियों सहित 13 भाग लेकर जिले एवं हरियाणा राज्य के लिए अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर पदक जीतने का कार्य करेंगे।

City24news/नरवीर यादव
सोनीपत | दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडी लेंगे भाग।
प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने कहा कि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लडका वर्ग 20 साल में आदित्य जेवलिन थ्रो,मोहर सिंह ट्रिपल जंप,शुभम हैमर थ्रो,18 साल में सौरव दहिया 200 मीटर दौड़ और मिडले रिले,वंश चौहान 400 मीटर दौड़,16 साल में संकेत 60 मीटर दौड़ और मिडले रिले,विनय शर्मा शाटपुट में,दक्ष जेवलिन थ्रो और शिवम ट्रायथलान बी इवेंट में भाग ले रहा है और लड़की वर्ग 20 साल में पूजा 5000 मीटर दौड़, प्राची हाई जंप,अंशु 18 साल शाटपुट और अमीषा सिंहमार जेवलिन थ्रो में भाग लेकर अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करेंगी।
एथलेटिक्स हरियाणा टीम में टीम मैनेजर पुनित और रोहतास एवं टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल को नियुक्त किया गया है।