अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मिला सम्मान।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित प्रारंभ एजुकेशन व रिसर्च फाउंडेशन ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका ( पंजाबी ग्राउंड ) के मुखिया डाॅ० किशोर कुमार जावलिया को बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 व सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अवॉर्ड के सम्मान से नवाजा गया । गौरतलब है कि डॉ० किशोर कुमार जावलिया मूलतः गुड़गांव जिला के कारोला गांव निवासी है, और पिछले आठ वर्षों से मेवात में शिक्षा विभाग में बतौर सामाजिक विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत है । पिछले 8 वर्षों से स्थाई रूप से मेवात के फिरोजपुर झिरका शहर में ही रह रहे हैं । यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर 4 अक्टूबर को आगरा के रेडिसन होटल के अंदर नीति आयोग द्वारा संचालित प्रारंभ एजुकेशन एवं रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव ने विद्यालय में पहुंचकर उनको बधाई दी और बताया कि वास्तव में अध्यापक अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में व सामाजिक क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जिससे शिक्षा विभाग का नाम ऊंचा हो रहा है । उन्होंने कहा कि डॉक्टर किशोर कुमार हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला नूंह से जिला संगठन आयुक्त भी है , जिसके द्वारा वह ‘नर सेवा नारायण सेवा’ पर आधारित सामाजिक कार्य समय-समय पर करते रहते हैं । इन्होंने अब तक पांच बार रक्तदान शिविर मेवात के अंदर लगवाए हैं, व कई सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित करवाए हैं। कोरोना महामारी के समय जब विद्यालय बंद थे तो इन्होंने सरकारी विद्यालय की दसवीं कक्षा की सैकड़ो बच्चियों को ‘हमारी पाठशाला’ के अंतर्गत गणित विषय की पढ़ाई करवाई । और अब भी बालिका शिक्षा के क्षेत्र में वह जीरो ड्रॉप आउट मिशन के अंतर्गत जो बच्चियां किसी भी कारण स्कूल में नहीं पहुंच रही थी उनके घर-घर जाकर उनका दाखिला सरकारी विद्यालय में किया । और दूर से आने वाली बालिकाओं के लिए बालिका वाहिनी लगवाने के लिए भी अधिकारियों को पत्र लिखें । संकुल प्रभारी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के प्राचार्य राज़ुद्दीन ने बताया कि डॉक्टर किशोर कुमार जावलिया वास्तव में मेहनती अध्यापक है और इन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते व अपने समस्त स्टाफ सदस्यों की मदद से अबकी बार 40% अधिक दाखिले अपने विद्यालय में किए । इस पर डाॅ किशोर जावलिया ने सभी अधिकारीगण व अध्यापकों का हार्दिक धन्यवाद किया और यह सम्मान शिक्षा विभाग और छात्राओं को समर्पित किया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पवन पूनिया, राजेश कुमार, रणबीर, सुरेंद्र एबीआरसी, संकुल विद्यालय से सुमित कुमार, चमन प्रकाश, भौंड विद्यालय से मुख्याध्यापक शाकीर, मोहम्मद अब्बास व राजेश भाटिया, सीमा ठाकुर, सुरेश भोरीवाल, सुनील कुमार, मुख्य शिक्षिका लक्ष्मी बाई, अनीशा, समीम, आदि अध्यापक व अध्यापिकाओं ने डॉ किशोर कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *