सरकारी मापदंडों का कारण बताकर नूंह में किसानों की नहीं खरीदी जा रही फसल: जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन

-किसान परेशान,ना बैठने की सुविधा,ना पीने के लिए पानी,
-किसान हितेषी बताने वाली भाजपा सरकार से किसान है परेशान
-जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने अपनी टीम के साथ किया नूंह अनाज मंडी का दौरा।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने अपनी जेजेपी टीम के साथ नूहं अनाज मंडी का दौरा किया।उन्होंने किसान,मजदूर,आढ़तीयों व मार्केट कमेटी सचिव मनोज कुमार से मुलाकात की। दौरा करने के उपरांत उन्होंने बताया कि नूंह अनाज मंडी में न तो किसानों को बैठने के लिए उचित स्थान है, ना पीने के लिए पानी। हद तो तब है, जब किसानों का बाजरा ही नहीं खरीदा जा रहा जबकि सरकार ने 24 तारीख से बाजरा खरीद का ऐलान किया हुआ है। इस मामले पर जब वे अपनी टीम के साथ मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी से मिले। मार्केट सेक्रेटरी ने उन्हें बताया कि किसान की जो फसल आ रही है, वह सरकारी मापदंडों के अनुरूप नहीं है इसलिए वह खरीद करने में असमर्थ है। पीने के पानी पर उन्होंने जल्द ही वाटर कूलर लगाने की बात कही है। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यकाल में किसानों को इस तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी। उन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। इस बार ज्यादा बारिश से किसानों की फसल ही तबाह हो गई।कुछ किसानों की जो फसल बची है, वह उसे बेचने के लिए अनाज मंडी में ला रहे हैं और मापदंडों का बहाना कर सरकार इसकी खरीद से मना कर रही है।इस स्थिति में किसान दोहरी मार झेल रहा है।वह बेहद परेशान व हताश है। उन्होंने सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द किसानों की फसल खरीदी जाए और जो नुकसान किसानों को हुआ है उसका भी मुआवजा सरकार जल्द से जल्द किसानों को उपलब्ध कराऐ। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि दौरे में जिलाध्यक्ष के साथ हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद,युवा प्रदेश सचिव साकिर खान, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राहुल सरपंच,वरिष्ठ सदस्य जावेद सालाहेडी, जिला उपाध्यक्ष आज़ाद भूदर,जिला कार्यालय सचिव आफ़ताब अहमद सहित अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।