पेशी से गैरहाजिर रहने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के भगौडा होने का केस दर्ज किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पेशी से गैरहाजिर रहने पर एसडीजेएम कोर्ट कनीना ने एक आरोपी को भगौडा घोषित किया है। बता दें कि चेक बांउस का वाद कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें अभियुक्त औमप्रकाश कोर्ट में पेश होेने में अनुपस्थित रहा है। कोर्ट ने आरोपी औम्प्रकाश को उद्घोषित व्यक्ति घोषित किया। अदालत के अहलमद की सूचना के तहत आरोपी औमप्रकाश के विरूद्व कनीना सिटी थाना पुलिस ने 174-ए आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।