पुलिस टीम ने मालडा बास में छापेमारी कर एक व्यक्ति से 900 ग्राम गांजा बरामद किया
-पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशन में दिया कार्रवाई को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मालडा बास गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति से 900 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में थाना इंचार्ज सज्जन सिंह वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस नशे के विरूद्ध अभियान चलाए हुए है। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद भी जहां नशीली वस्तुओं का कारोबार करने की सूचना मिलती है वहां छापेमारी कर नशे के नेक्सस को तोडने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मालडा बास में छापेमारी की जहां एक व्यक्ति द्वारा कुएं पर बाइक लेकर एक व्यक्ति गांजा लेकर किसी का इंतजार कर रहा था। ड्यूटी मैजिस्टेट जिला मुख्यालय के डीएसपी भारत भूषण को सूचित किया गया। उनके मौके पर पंहुचने पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद व्यक्ति की तलाशी ली गई। उसके पास मिली काले रंग की पोलिथीन में नशीला पदार्थ गांजा मिला। ड्यूटी मैजिस्टेट की उपस्थिति में उसका वजन किया गया तो 900 ग्राम मिला। गांजा रखने वाले आरोपी की पहचान राजपाल वासी मालडा बास थाना सदर कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।