नूंह जिले में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत — सीजेएम नेहा गुप्ता ने दी जानकारी

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला न्यायालय परिसर नूंह में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह वर्ष 2025 की अंतिम लोक अदालत होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नूंह, नेहा गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के लंबित तथा प्री-लिटिगेशन (पूर्व विवाद) मामलों का निपटारा आपसी सहमति एवं सुलह के आधार पर किया जाएगा।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में बैंक रिकवरी, बिजली-पानी बिल, मोटर दुर्घटना क्लेम, पारिवारिक विवाद, आपराधिक मामूली केस, भूमि अधिग्रहण तथा राजस्व से संबंधित मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से न केवल पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त होता है, बल्कि समय और धन की भी बचत होती है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने लंबित या संभावित विवादों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाएं और सौहार्दपूर्ण समाधान का मार्ग अपनाएं। सीजेएम ने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी न्यायालयों में विशेष बेंच बनाई जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके।
इस दौरान डालसा नूंह की टीम ने भी आमजन से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं और न्याय प्राप्ति की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाएं।