गंदे पानी भरने की वजह से कालौनी के लोग परेशान
शिव विहार कालोनी की सड़को पर भरा सिवरेज का गंदा पानी
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल की शिव विहार कॉलोनी के लोग पिछले कई महीनों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। पिछले कई दिनों से कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरा हुआ है। जिसकी दुर्गंध के चलते लोगों का घरों से निकलना तो दूर घरों में रहना भी दूभर हो चला है। यहां के स्थानीय लोग इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से भी कर चुके है। लेकिन बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिव विहार कॉलोनी की गलियों में पिछले कई दिनों से सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। इस गंदे पानी से अब तो दुर्गंध भी आने लगी है। जिसके चलते कॉलोनी में मच्छरों में भरमार हो चुकी है और यहां के स्थानीय लोग आए दिन किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ रहे है। इस गंदे पानी से उठती दुर्गंध के चलते लोगों का घरों से निकलना तो दूर बल्कि घरों में रहना भी दूभर हो चला है। इस गंदे पानी से होकर गुजरते समय, बुजुर्ग, महिला और स्कूली बच्चे इसमें गिरकर चोटिल भी रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो सीवरेज की समय पर साफ – सफाई नहीं होने चलते सीवरेज ओवरफ्लो हो गई है। जिसका गन्दा पानी हर समय गलियों में भरा रहता है। जिसकी शिकायत भी वह कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर स्थानीय पार्षद व नेताओ से कर चुके है। लेकिन बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि यहां पर एक कॉलेज व राष्ट्रीय स्वयं सेवक का कार्यालय भी है। उन्होंने कहा कि एक और तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत देश को साफ और स्वच्छ बनाना चाहता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों उनको इस अभियान को पलीता लगाने में पलवल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अब ऐसे में देखने वाली बात तो यह कि यहां के स्थानीय लोगों को कब तक इस समस्या से निजात मिल पाती है और कब तक उन्हें ऐसे ही इस समस्या से जूझना पड़ेगा।