भारतीय संस्कृति को जिन्दा रखे हुए है श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी: विपुल गोयल

–रामायण से हमें शिक्षा लेते हुए समाज को सदमार्ग पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए: अजय गौड
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी द्वारा बराही तालाब में रावण दहन का 25वां दशहरा शानदार तरीके से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर,केबीनेट मंत्री विपुल गोयल,मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड,भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पृजन रामपाल,पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,हंस आहजूा, आयोजन समिति के पदाधिकारी मार्किट कमेटी के चेयरमेन पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा,ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य परविन्दर मल्होत्रा(शंटी),प्रधान सन्नी नारंग,सह-अध्यक्ष सतीश आहूजा,कोषाध्यक्ष हेमंत खुराना,महासचिव पीयूष ग्रोवर,उपप्रधान संजय अरोड़ा,पवन डाबर मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परविन्दर मल्होत्रा(शंटी) ने की। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि धर्म एक दूसरे को जोडऩा सीखाते है और किसी से द्वेष ना रखने की सीख देते है। उन्होनें कहा कि धर्म और संस्कृति एक दूसरे के पूरक है। हमारी संस्कृति ही हमारे पुरातन धर्म की झलक दिखाती है। उन्होनें दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों को दशहरा आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें कमेटी के पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि यह कमेटी सराहनीय कार्य करती आई है और इस कमेटी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस मौके पर ििवपुल गोयल ने कहा कि दशहरा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी के पदाधिकारियों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि कमेटी भारतीय संस्कृति को जिन्दा रखे हुए है। अजय गौड ने कहा कि भगवान राम के आर्दश,सीता की पतिव्रता,लक्ष्मण का भातृ प्रेम,हनुमान की भक्ति और सुग्रीव की मित्रता से हमें शिक्षा लेते हुए समाज को सदमार्ग पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए।