आगरा चौक पर लोगों ने लोटे में डाला नमक और कहा:

–न नशा करेंगे और न अपने परिवार को करने देंगे
समाचार गेट/संजय शर्मा
पलवल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों से नशे के विरुद्ध एक युद्ध के रूप में आंदोलन खड़ा किया गया है। हरियाणा के प्रत्येक शहर और ग्राम तक नशे के विरुद्ध युद्ध के रूप में लोगों को जोड़ा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों के हृदय को परिवर्तित करने की दिशा में भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। नशे के विरुद्ध लोटा नमक लोगों की भावनाओ से जुड़कर एक सकारात्मक दिशा की और अग्रसर है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह के सर्वेक्षण में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। ब्यूरो मुख्यालय से आए जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज आगरा चौक पर थे। ब्यूरो इकाई फरीदाबाद के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बिजेंद्र, महेंद्र, मुख्य सिपाही मंजीत, दीपक और सिपाही नंद किशोर एवं चतुर्थ कर्मी दीपक ने नशे के विरुद्ध इस अभियान में सहभागिता की। निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियोग अंकित कर नशा तस्करी और कारोबार पर लगाम लगाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा में 2023 में 3823 अभियोगों में 6615 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5969 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 17 सितम्बर 2025 में 2614 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4605 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी अत्यावश्यक है ताकि कोई व्यक्ति नशे की और आकर्षित न हो। यही कारण है कि ब्यूरो प्रमुख द्वारा नशे के विरुद्ध आंदोलन में नमक लोटा अभियान को जोड़ा गया है। उन्होंने लोगों को लोटे में नमक डालकर यह शपथ ली कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे और न बेचेंगे। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और तम्बाकू उत्पाद पर एक वर्ष के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है क्योंकि हरियाणा में प्रति माह लगभग 3 हजार कैंसर के रोगी सामने आ रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रतिबंधित नशा बेच रहा है तो इसकी गुप्त सुचना के लिए 1933 अथवा 9050891508 उपलब्ध है।