पंचायत समिति की बैठक में हुआ दुकानों की किराया वसूली व विकास कार्यों पर मंथन

-समिति चेयरमैन जेपी यादव ने की बैठक की अध्यक्षता
-गावों में विकास कार्य करवाने को लेकर 60 लाख रुपये की ग्रांट जारी
-अवैध कब्जों को लेकर समिति सदस्यों को दी जानकारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पंचायत समिति कनीना के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को पंचायत समिति के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने की जबकि बैठक की कार्रवाई पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी नवदीप सिंह ने इंद्राज की। इस बैठक में पंचायत समिति की दुकानों को हटाने व किराया वसूली करने तथा गावों में विकास कार्यों को लेकर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में लंबित याचिका को लेकर जवाबदावा दाखिल किया जायेगा। गावों में रास्तों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने तथा पुराने कब्जों को वैध करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि सदस्यों को विभिन्न अदालतों में विचाराधीन केसों की सुनवाई से अवगत कराया गया। 2019 के बाद दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे। हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 में एक फैसला सुनाते हुए सक्षम अधिकारी द्वारा दुकान रखने या तोड़ने को लेकर निर्णय लेने के बारे में कहा गया था। उस निर्णय के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में पहुंचे सदस्यों ने गावों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे। जिनमें से एक-एक कर सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने का आश्वासन दिया गया। पंचायत समिति में 60 लाख रुपये की ग्रांट उपलब्ध हुई है जिसे उन गावों में विकास कार्यों पर खर्च किया जायेगा जिसमें पहले की तुलना में कम कार्य हुआ था। गावों में पार्क बनवाने, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज तथा जोहड खुदाई आदि कार्य करवाने के लिए एस्टीमेट तैयार किए गए हैं। बैठक में आंगनबाड़ी भवन बनवाने तथा आगामी बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के बारे में भी आश्वस्त किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, सदस्य महिपाल नम्बरदार, भाजपा मंडल प्रधान वीरेंद्र सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-केएनए 6 2
कनीना-पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित चेयरमैन, बीडीपीओ व अन्य।