फरीदाबाद जिले से 4 लडका और 1 लडकी एथलीट खिलाडी भुवनेश्वर उड़ीसा में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडी लेंगे भाग।
एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फरीदाबाद जिले से 4 लडका और 1 लडकी एथलीट खिलाडी सहित कुल 5 एथलीट खिलाडी भाग लेंगे।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नकुल 20 साल लडका 110 मीटर हर्डल,उमेश दास 18 साल 100 मीटर,देव डिस्कस थ्रो,दक्ष 14 साल ट्रायथलान ए और वृष्टि तेवतिया 14 साल आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ में भाग लेंगी।
एथलेटिक्स हरियाणा टीम का टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल एवं टीम मैनेजर पुनित को नियुक्त किया गया है।