बिजली की पुरानी व जर्जर तारों ने गुढा के किसान के सपनों पर पानी फेरा

-तार टूटकर गिरने से 50 एकड़ बाजरे की भूसी जलकर हुई राख
-आगजनी पर काबू पाने पहुंचे 4 व्यक्ति करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे
-फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाई घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत
-करीब दस लाख रुपये के नुकसान की आशंका
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव गुढा में बिजली के पुराने व जर्जर तार टूटने से निकली चिंगारी ने किसान के सपनों पर पानी फेर दिया। इस बारे में किसान योगेश कुमार ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने ट्यूवैल पर अपनी तथा बटाईदार किसानों की करीब 50 एकड़ बाजरे की कड़वी, भूसी एकत्रित की हुई थी। जो पशु चारे के काम आती है। तीन अक्टूबर को समय करीब दोपहर बारह बजे अकस्मात बिजली के तार टूटकर गिरने से निकली चिंगारी के कारण कडबी में आग लग गई। आगजनी पर काबू पाने के लिए ग्रामीण आगे बढे तो बिजली की तार टूटी होने तथा उसमें विद्युत का धारा प्रवाह होने के कारण चार ग्रामीण करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा नजदीक आने की बजाए दूर से आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए गए लेकिन असफल रहे। बाद में उन्होंने ईआरवी, डायल 112 व दमकल केंद्र में आगजनी की सूचना दी। कनीना व महेंद्रगढ़ से आई दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों तथा पुलिस व ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस आगजनी में किसान को करीब दस लाख रूपये के नुकसान का आंकलन किया गया है।
बाॅक्स न्यूज
पुराने जर्जर तार बदली करने की लगा चुके थे गुहार
किसान योगेश कुमार ने बताया कि उनके खेत से गुजर रही बिजली की एलटी लाईन की, पुरानी जर्जर तारों को बदली करने की दो माह पूर्व तक कई बार दरखास्त देकर बिजली निगम के अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे। जिन्होंने उनके खेत में खंभा गाड़ कर छोड दिया। जिस पर न ही तारों को कसा गया और न ही जर्जर तार बदली की गई। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बाॅक्स न्यूज
निगम कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप
बिजली निगम कर्मचारी आगजनी की घटना के अगले दिन शनिवार को जब टूटे तार ठीक करने गए तो इंदु व योगेश कुमार से उनकी कहासुनी हो गई। जिसे लेकर इंदु ने पुलिस को शिकायत भी दी है। शिकायत में इंदु ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है। शनिवार को जब वह अपने खेत में गई तो वहां बिजली निगम कर्मियों की गाडी भी पहुंच गई। जिसमें 6-7 कर्मचारी सवार थे। एक कर्मचारी रमेश कुमार ने उनसे बिजली तारों के नीचे कडबी एकत्रित न करने का हवाला दिया और अन्य कर्मचारियों ने भी एतराज जताया। इस दौरान उनकी आपसी कहासुनी हो गई जिसमें धक्का लगने से महिला गिर गई। योगेश कुमार ने मौके पर पहुँच कर बीच-बचाव करना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कनीना-आगजनी पर काबू पाने का प्रयास करते फायर बिग्रेड कर्मचारी व बिजली कर्मचारियों द्वारा दो माह पूर्व खेत में खड़ा किया गया खम्भा।