हैफेड के एमडी ने कनीना मंडी का दौरा कर बाजरा खरीद का जायजा लिया

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार को हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल कुमार ने कनीना अनाज मंडी का दौरा कर बाजरा खरीद का जायजा लिया | उन्होंने बताया कि बारिश की अधिकता के कारण इस बार बाजरे की क्वालिटी अच्छी नहीं है और बाजरा बदरंग है | इसलिए खरीद पर विशेष सावधानी बरती जा रही है | इस दौरान उन्होंने मंडी में खरीद संबंधी सभी कार्यो का अधिकारियों से फीडबैक लिया | उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को भावांतर भरपाई देने पर विचार कर रही है | इस दौरान उनके साथ हैफेड के जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार, रेवाड़ी जिला के प्रबंधक प्रवीण भारद्वाज, मार्केट कमेटी कनीना के सचिव मनोज पाराशर, हैफेड प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, खरीद अधिकारी जगराम यादव, भरपुर सिंह यादव, मनीष कुमार गुप्ता, रविंद्र उन्हानी, नरेंद्र उपस्थित थे |
कनीना- कनीना मंडी में बाजरे की खरीद का जायजा लेते हैफेड के एमडी मुकुल कुमार व अन्य |