दादा दरबार नायन के वार्षिक उत्सव पर हवन व भंडारे का आयोजन आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | उत्तमेश्वर धाम गुसाई आश्रम में आज रविवार, 5 अक्टूबर को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में स्वामी पवन गिरी महाराज लहरोदा आश्रम व स्वामी लक्ष्मण गिरि महाराज ने बताया कि ‘दादा दरबार नायन’ में आयोजित इस समारोह में सत्संग प्रवचन एवं भंडारे का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणी दादा गुरु उत्तम गिरी महाराज एवं योगीराज रामनाथ गिरी की स्मृति में आयोजित इस समारोह में दूर-दराज से आए श्रधालु हिस्सा लेगें। रविवार को सुबह सवा सात बजे हवन का आयोजन किया जाएगा जिसमें साधु संत तथा समाज के प्रबुद्धजन विश्व शांति के लिए आहुति डालेगें। उसके बाद सवा दस बजे सत्संग प्रवचन कार्यक्रम शुरू होगा। सवा 11 बजे भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।