शिक्षा फाउंडेशन ने लाल बहादुर शास्त्री,गाँधी जयंती व दशहरा मनाया बच्चों के साथ।

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | मीडिया प्रभारी खेल एवं पर्यावरण प्रेमी सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शिक्षा फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री,महात्मा गाँधी जयंती और दशहरा का पर्व अनाथ एवं असहाय बच्चों के साथ बड़े उत्साह से मनाया। इस अवसर पर बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े विचारों और सत्य-अहिंसा के संदेश से अवगत कराया गया। साथ ही दशहरा पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत का महत्व समझाया गया।
शिक्षा फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन विकास बेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन ने बच्चों की आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें ज्यामिति बॉक्स, किताबें, कॉपियाँ और स्टेशनरी सामग्री प्रदान की। इस पहल से बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान देखने को मिली।
शिक्षा फाउंडेशन के ट्रस्टी विकास बैलवाल ने बताया कि त्योहार केवल आनंद और उत्सव का अवसर नहीं होते, बल्कि यह बच्चों को शिक्षा और संस्कारों से जोड़ने का भी माध्यम हैं। संस्था का उद्देश्य है कि समाज के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।
शिक्षा फाउंडेशन पिछले पाँच वर्षों से देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव ला ला रहा है।
इस अवसर पर संस्था से जुड़े वॉलंटियर्स सोनिया,रुपाली,ज्योति, ज्योतिनाथ,श्रेया,सरिता और हिना ने बच्चों के बीच गतिविधियाँ संचालित कीं और उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं शिक्षिका करिश्मा पंत,रश्मि पंत,नितिन और दिव्यांशी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।