धान की कटाई करने वाली कंबाईन मशीनों में स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगा होना अनिवार्य

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. विरेंद्र देव आर्य ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी निर्देशानुसार धान की कटाई करने वाली कंबाईन मशीनों में स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) लगा होना अनिवार्य है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित मशीन मलिक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के प्रमुख लाभ:-
किसानों को एसएमएस लगवाने पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है, पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में समान रूप से फैला देता है,
गेहूूं एवं अन्य अगली फसलों की बुआई बिना पराली जलाए आसानी से की जा सकती है, वायु प्रदूषण, स्वास्थ्य हानियों एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आती है, मिट्टी की नमी एवं उर्वरता संरक्षित रहती है।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी निर्देश:-
हरियाणा राज्य में कोई भी कंबाइन हार्वेस्टर एसएमएस लगाए बिना धान की कटाई नहीं करेगा, कृषि विभाग के अधिकारी इन आदेशों की निगरानी करेंगे, नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित मशीन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सभी किसानों एवं कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों से अपील करता है कि इस निर्णय का पालन करें और हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें।