धर्मबीर बने सरपंच एसोसिएशन कनीना के ब्लाक प्रधान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में सरपंच एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मिंटू सरपंच गोमला ने की। बैठक में सरपंचों ने विचार-विमर्श कर निजी कारणों से संगठन को समय नहीं पाने वाले सरपंच एसोसिएशन के पुराने ब्लाक अध्यक्ष के स्थान पर धर्मबीर सरपंच कोटिया को सरपंच एसोसिएशन का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर विभिन्न गावों के सरपंच उपस्थित थे।