बल्लबगढ़ और फरीदाबाद में सड़कों पर नशे के विरुद्ध चलाया आंदोलन- तम्बाकू और पान मसाला बेचने वालों को दी चेतावनी और हटवाया

-नशे के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक और लोटे में नमक डलवाकर नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
-ब्यूरो उप निरीक्षक डॉ अशोक ने 22 किलोमीटर से अधिक साइकिल यात्रा निकाली
City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह के सर्वेक्षण में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज साइकिल से फरीदाबाद बल्लबगढ़ मार्ग पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे थे। अनेक स्थानों पर लोगों से लोटे में नमक डलवाकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तो दूसरी और प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद और पान मसाला बेचने वाले खोखो एवं दुकानदारों को बताया कि हरियाणा में हर महीने लगभग 2,916 नए कैंसर से पीड़ित सामने आते हैं और सालाना यह संख्या लगभग 35,000 हो जाती है। इतना ही नहीं, हर महीने लगभग 1,500 मरीज कैंसर जैसी घातक बीमारी से अपनी जान गंवा देते हैं। 30 साल से ऊपर की आबादी में 1 लाख लोगों की जांच में 102 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। सरकार द्वारा इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। हटवाने के साथ साथ भविष्य में न रखने और न बेचने के लिए भी प्रेरित किया। अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि हरियाणा में 2023 में 3823 अभियोगों में 6619 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5982 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 2 अक्टूबर 2025 तक 2735 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4859 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं लेकिन केवल पकड़ने से नशा मुक्त हरियाणा का स्वप्न साकार नहीं हो सकता। इसीलिए जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सुचना के लिए 1933 उपलब्ध है। नशा छोड़ने के लिए सेक्टर 14 फरीदाबाद में रेड क्रॉस का ,केंद्र उपलब्ध है जो बिल्कुल निशुल्क है।