हरियाणा एनसीसी की चौथी बटालियन की 571 बालिका कैडेट्स को फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पढ़ाया यातायात सुरक्षा का पाठ

City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | : 1 अक्टूबर 2025, यातायात पुलिस ने हरियाणा एनसीसी नूंह की कैडेट्स के लिए यातायात जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर-30 पुलिस लाइन के सामने हरमन माइनर स्कूल मे चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-159 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 571 बालिका एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
आयोजन मे सूबेदार मेजर रामू सिंह, भूतपूर्व उप निरीक्षक मंगे राम, एएनओ रिंपल रानी, रिसालदार सुभाष चंद्र, जीसीआई कोमल, सीटीओ पूजा चौहान, सीटीओ कमलेश नरवत, हवलदार मंजीत तथा हवलदार पंकज उपस्थित रहे और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य व्याख्यान ट्रैफिक ताऊ (सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र) द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कैडेट्स को यातायात नियम, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया।
उप निरीक्षक वीरेंद्र ने संबोधन में कहा, “सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन से ही संभव है। यदि हम स्वयं अनुशासन का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। युवा पीढ़ी समाज को बदलने की शक्ति रखती है, इसलिए उन्हें यातायात अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जीवन में अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात समस्याओं से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा विस्तार से किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगी और दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।
इस अवसर पर ईएसआई कासिम खान जेड ओ – 02 भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम हैं। विशेषकर बालिका कैडेट्स, युवा शक्ति को जब सही दिशा दी जाती है तो वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।
यह पहल फरीदाबाद यातायात पुलिस की ओर से युवा पीढ़ी को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी नागरिकों से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी यातायात संबंधित समस्या या सहायता के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन से संपर्क करें। साथ ही ट्रैफिक अपडेट्स और जागरूकता संदेशों के लिए Faridabad Traffic Police के सोशल मीडिया हैंडल्स को फॉलो करें।