त्योंहार पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मचारी रहेंगे मुस्तैद-संदीप हुड्डा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दशहरा पर्व से लेकर दीपावली त्योंहार तक क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जायगा। इस दौरान पुलिस कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। इस बारे में कनीना शहर थाना इंचार्ज संदीप हुड्डा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशन
में त्योंहार को देखते हुए पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं।
बाजारों में भीड भाड के चलते पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने के साथ-साथ विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है फिर भी किसी गांव व शहर में अवैध रूप से कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग नशे से अनैतिक कार्यों से दूर रहें। सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आपराधिक व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
कनीना-पीपी साईज फोटो थाना अध्यक्ष निरीक्षक संदीप हुड्डा।