दशहरा पर्व की तैयारियों का जायजा लिया

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। दशहरा मैदान सेक्टर-16 ए में मनाए जाने वाले 76वें दशहरा की अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज श्री महावीर दल दशहरा कमेटी(रजि.) अखिल भारतीय लय्या बिरादरी एवं पंजाबी समाज के पदाधिकारी जिसमें प्रधान धर्म बरेजा, महासचिव राज मिगलानी, वरिष्ठ उपप्रधान लोकनाथ मिगलानी, यश बब्बर व अन्य दशहरा मैदान में पहुंचे। प्रधान धर्म बरेजा ने बताया कि इस पर्व को मनाने के लिए सबका जोश हाई है। बीते मंगवार को हुई बारिश से पहले ही रावण,मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतलों को कारीगरों द्वारा पॉलीथीन से ढक दिया गया था और आज उसे हटा दिया गया है। मौसम अगर थोड़ा बहुत व्यवधान डालता है तो हमने पूरी तैयारी कर रखी है ताकि यहां आने वाले लोगों को रावण दहन देखने के कोई असुविधा ना हो और वे अपने साथ इस यादगार पल की मीठी मीठी यादें अपने साथ लेकर जाए। । महासचिव राज मिगलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,केबीनेट मंत्री विपुल गोयल,राज्यमंत्री राजेश नागर,महापौर प्रवीण जोशी,मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड,पूर्व विधायक सीमा त्रिखा रहेगें। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल,युवा भाजपा नेता अमन गोयल,जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला,पार्षद शैफाली सिंगला,पार्षद कुलदीप साहनी,पार्षद सचिन शर्मा,जयकिशन टूटेजा,पवन डावर,दर्शी दिवान,प्रेम पसरीजा,शम्मी कपूर,सुदेश गुप्ता,विजय जिन्दल भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें। मंच संचालन विश्व विख्यात अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी करेगें। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सभा के अध्यक्ष संजीव सलूजा करेगें।