अग्रवाल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

City24news/नरवीर यादव
बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में परम श्रद्धेय लाला रतन सिंह गुप्ता की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आत्मिक शांति के लिए हवन एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस एवं महाविद्यालय के एन एस एस, वाई आर सी व रेड रिबन क्लब के सहयोग से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष,अग्रवाल कॉलेज, गर्वनिंग बॉडी), अति विशिष्ट अतिथि रोटेरियन श्री एच एल भूटानी (निदेशक, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन), विशिष्ट अतिथि रोटेरियन मनोज सिंधु (सहायक गवर्नर), रोटेरियन शरतचंद्र (अध्यक्ष ), रोटेरियन सुमित गर्ग (सचिव), रोटरियन प्रशांत गुप्ता (कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहे। श्री दिनेश कुमार गुप्ता (महासचिव,अग्रवाल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी)की सदप्रेरणा से सामाजिक कल्याण हेतु युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। अग्रवाल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित इस रक्तदान शिविर से पूर्व दिनांक 29.09.2025 को विद्यार्थियों के लिए हीमोग्लोबिन जांच शिविर भी लगाया गया था। गौरतलब है कि आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वच्छिक रक्तदान दिवस भी देशभर में मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन की परंपरा एवं प्राचार्य के स्वागत कथन के साथ हुआ। उन्होंने रक्तदान जैसे महान कार्य की सार्थकता को बताया एवं सफल संयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। अति विशिष्ट अतिथि श्री एच एल भूटानी ने व्यक्तिगत अनुभवों को बताते हुए रक्तदान शिविर संबधी आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी सांझा की। रोटेरियन शरतचन्द्र ने कहा कि रक्तदान धर्म जाति से नही बना बल्कि यह मानवता की सेवा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी का अभिवादन करते हुए नैतिकता से भरी कहानी के माध्यम से रक्तदान का महत्व बताया और इसे गुप्त एवं अनमोल दान बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में बेहतरीन वातावरण देना ही उनकी प्राथमिकता है, जिससे उनकी हीनभावना को दूर किया जा सके। कार्यक्रम का समापन विंग एक के इंचार्ज डॉ. सचिन गर्ग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में इस रक्तदान शिविर में स्वयं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजीव कुमार गुप्ता, श्री सुभाष (वाई आर सी, काउंसलर) एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ प्रियंका सहरावत (एन एस एस, पी ओ) ने रक्तदान कर विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित किया। विजेंद्र सौरौत (जिला सचिव, रेड क्रॉस) ने इस शिविर का दौरा किया। रक्तदान शिविर में अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने भी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 427 रजिस्ट्रेशन किए गए एवं योग्यता के आधार पर 184 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं एवम् स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।